जमुई : लोक सभा चुनाव के बेहतर संचालन को लेकर गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुए प्रशिक्षण के दौरान ही झाझा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय केशोपुर विद्यालय प्रधान 58 वर्षीय कैलाश प्रसाद सिन्हा अचानक बेहोश हो गये. उनकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गयी.
Advertisement
प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षक बेहोश, मौत
जमुई : लोक सभा चुनाव के बेहतर संचालन को लेकर गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हुए प्रशिक्षण के दौरान ही झाझा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय केशोपुर विद्यालय प्रधान 58 वर्षीय कैलाश प्रसाद सिन्हा अचानक बेहोश हो गये. उनकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. जानकारी देते हुए उक्त मास्टर […]
जानकारी देते हुए उक्त मास्टर ट्रेनर मृतक शिक्षक के साथ रह रहे उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बाड़ाजोर के शिक्षक मो. याकूब ने बताया कि मृतक श्री सिन्हा के साथ हम लोग उक्त कॉलेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिये आये थे.
इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गये. आनन-फानन में इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी. उन्हें एंबुलेंस द्वारा इलाज को लेकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उक्त शिक्षक ने बताया कि इसके पूर्व भी हम लोग कई बार इसी भवन में मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दे चुके हैं. लेकिन इस बार गर्मी के मौसम के बावजूद भी इतने बड़े हॉल में इसे लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.
मृतक शिक्षक का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. अरविंद कुमार ने बताया कि आवश्यक जांचोपरांत गर्मी की वजह से बेहोश होने की बात दिख रही थी. इसे लेकर सभी आवश्यक दवाई एवं अन्य चिकित्सा मुहैया कराया गया.
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मृतक शिक्षक का हर्ट फैल हो गया. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि इसे लेकर जो भी सरकारी सहायता मिलना चाहिए. मैं पीड़ित परिवार को भरसक दिलाने का प्रयास करूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement