जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलने से गांव के ही 20 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गयी. जानकारी देते हुए मृतक के पिता योगेंद्र केसरी ने बताया कि सुबह मेरा पुत्र अपने बाइक से किसी काम को लेकर क्षेत्र के संगथु गांव जा रहा था. इसी दौरान गांव स्थित दरगाह के पास सामने से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. सूचना के बाद आनन-फानन में हम लोग चंदन के इलाज को लेकर सदर अस्पताल लाये. जहां आवश्यक जांचोपरांत चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में शेखपुरा जिले के चेवारा मोड़ के पास उसने अंतिम सांस ली.
Advertisement
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलने से गांव के ही 20 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गयी. जानकारी देते हुए मृतक के पिता योगेंद्र केसरी ने बताया कि सुबह मेरा पुत्र अपने बाइक से किसी काम को लेकर क्षेत्र के संगथु गांव जा रहा था. इसी […]
मिलनसार प्रवृत्ति
का था चंदन
मृतक चंदन के साथ बिहारशरीफ में बीते तीन वर्षों से पढ़ाई कर रहे गांव के ही उसके साथी जितेंद्र कुमार, शशि कुमार, रामू कुमार, मोहन कुमार, राजू कुमार सहित अन्य ने बताया कि वह काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. उन लोगों ने बताया कि राखी बांधने को लेकर हम लोग एक साथ बीते 23 अगस्त को भोपाल में लोको पायलट की परीक्षा देकर गांव लौटे थे और आज बिहार शरीफ जाने वाले थे. मृतक के शव को देखते ही उसके चार छोटे भाई, मां सहित अन्य गांव वालों का बुरा हाल है. होनहार युवक की हादसे में मौत हो जाने से गांव में मातम छाया हुआ है. लोग उसके भोले स्वभाव की प्रशंसा कर परिजन को ढाढ़स बना रहे हैं. हालांकि सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में कर कर घटना की जानकारी ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement