झाझा : अनुमंडल डाकघर झाझा समेत सभी शाखा मंगलवार को सीएसआइ प्रणाली होते हुए डिजिटल हो गया है. इसका उद्घाटन डाक निरीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ने दीप प्रज्वलित कर व नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री धीरज ने कहा कि अब सीएसआइ (कोर सिस्टम इंटीग्रेटर) प्रणाली समेकित तथा केंद्रीयकृत व्यवस्था में काम करते हुए डाकघर के प्रत्येक कार्य तथा सेवाओं का निबटारा रियल टाइम में करने में सक्षम है. इससे सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक, अवकाश आवेदन, भविष्य निधि का स्थानांतरण आदि का निपटान ऑनलाइन किया जाएगा.
एक ही एप्लीकेशन पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी. इंडिया पोस्ट विभाग अपने ग्राहकों को बहुआयामी सेवाएं देने में सक्षम होगा.उन्होंने कहा कि अब डाक उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब डाक सेवा नये रूप में दिख रही है. उपभोक्ता को अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को डाक घर की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा इसका लाभ लेने की भी बात कही. डाक निरीक्षक ने कहा कि अब से सभी तरह की केंद्रीय योजनाओं का संचालन भी इसी केंद्र से होगी. उन्होंने आम जनता से डाकघर से जुड़ने की अपील भी की. मौके पर पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश प्रकाश, डाकपाल रामपुर ठाकुर सिंह वर्मा, दिनेश चौहान, जितेंद्र चौहान, धर्म सिंह, सूरज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.