सिकंदरा के बिछवे गांव में अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
सिकंदरा (जमुई) : थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में रविवार की शाम अपराधियों ने एक आरटीआइ कार्यकर्ता समेत दो व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेत होकर फरार हो गये. शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ है. वहीं आक्रोशित ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं.
पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. बिछवे गांव निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता बाल्मीकि यादव (35) पिता साधु यादव व धर्मेंद्र यादव (उम्र 30) पिता सुरेश यादव बाइक पर सवार होकर सिकंदरा से अपने घर बिछवे लौट रहे थे. इसी दौरान बिछवे गांव के समीप ही पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. गोलीबारी में बाल्मीकि यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने धर्मेंद्र यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या करने के बाद सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेत होते हुए बिछवे गांव की ओर ही भाग निकले.
विदित हो कि बाल्मीकि यादव आरटीआइ कार्यकर्ता थे और उन्होंने आरटीआइ के तहत सूचना मांग कर पंचायत की कई योजनाओं में अनियमितता व लूट का खुलासा खुलासा किया था. इसके कारण वे कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगे थे. परिजनों की ओर से आशंका जतायी जा रही है कि इसी के कारण दोनों की हत्या कर दी गयी.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जायेगा.