लक्ष्मीपुर/झाझा : जिले में सोमवार को दो प्रखंडों में अलग-अलग हादसे में दो की मौत हो गयी. पहली घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमाचक गांव में करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि झाझा के लाहाबन स्टेशन के पास पोल संख्या337/27 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी, मृतक की अभी पहचान नहीं हो पायी है.
Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत
लक्ष्मीपुर/झाझा : जिले में सोमवार को दो प्रखंडों में अलग-अलग हादसे में दो की मौत हो गयी. पहली घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमाचक गांव में करंट की चपेट में आने से 50 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि झाझा के लाहाबन स्टेशन के पास पोल संख्या337/27 के समीप ट्रेन […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला पंचायत के डोमाचक गांव में सोमवार सुबह 50 वर्षीय बिंदेश्वरी यादव अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे कि तभी रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. परिजन द्वारा इसकी सूचना थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ा. सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया सरिता देवी, समाजसेवी घनश्याम साह मृतक के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया.
मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना की तरफ से तीन हजार रुपया मृतक के परिजन को दिया गया. साथ ही कही कि सरकार से मिलने वाली अन्य सहायता भी जल्द दिलवाने की कोशिश करूंगी. वहीं झाझा रेल थाना अंतर्गत लाहाबन स्टेशन के पास पोल संख्या337/27 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement