सोनो : हाड़ कंपा देने वाली ठंड में चौक चौराहों पर असहाय व गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव की जरूरत को देखते हुए बीते गुरुवार की रात्रि प्रखंड मुख्यालय स्थित तीन चौराहों पर प्रशासन द्वारा अलाव जलवाया गया. टेंपू स्टैंड, बस स्टैंड व अस्पताल के समीप जलाये गए अलाव ने सड़कों पर अधिकाधिक समय बिताने वाले लाचार व गरीब लोगों को काफी राहत प्रदान किया. अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी तीन चार दिनों तक विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाया जा चुका है.
हालांकि उन्होंने अलाव की ऐसी व्यवस्था प्रखंड के अन्य विभिन्न गांव स्थित चौराहों पर वे आगे लगातार कई दिनों तक अलाव जलवाने में असमर्थता भी जताए है. दरअसल जिला से अलाव जलाने को लेकर महज पांच हजार की स्वीकृति से भला कहां कहां व कितने दिनों तक अलाव की व्यवस्था हो सकती है. स्थिति को देखते हुए लगता है कि ठंड अभी कुछ दिनों तक लोगों को परेशान कर सकती है. भले ही शुक्रवार को खिली खिली धूप के दर्शन से गर्माहट का एहसास हुआ हो
परंतु ठंड हवा में व्याप्त कनकनी अभी भी लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है. ऐसे में उन लाचार, वृद्ध, असहाय, भिखारी व सड़क किनारे अधिक समय बिताने वालों को अभी लगातार कुछ दिनों तक अलाव की जरूरत है. प्रशासन से आस लगाए इन लोगों को आगे किस प्रकार से ठंड से बचाव हेतु प्रशासनिक सहायता मिलता है यह तो वक्त ही बताएगा. बताते चलें कि गुरुवार को प्रभात खबर द्वारा अलाव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक संवेदनहीनता का समाचार बनाया था.