जमुई : शहर के एकलव्य कॉलेज के समीप रविवार की रात चोरों ने अरविंद शर्मा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दिन अरबिंद अपने गांव दौलतपुर गये थे. सोमवार की सुबह जब वे अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान यत्र-तत्र बिखरा हुआ था. उनके अनुसार चोरों ने आलमीरा में रखे एक लाख रुपये के के जेवरात, डेढ़ लाख नकदी सहित सहित पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना को लेकर अरविंद ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है. विदित हो कि आये दिन शहर में चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है. अभी महज कुछ दिन पूर्व ही चोरों ने प्रमिला रेस्ट हाउस के पीछे अवस्थित एक प्रशिक्षण केंद्र का ताला तोड़ लेपटॉप, नगदी आदि की चोरी कर ली थी.