सिकंदरा : व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिये सोमवार को हुए चुनाव में कुमार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह उर्फ चुनचुन सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था. चुनाव में कुल 422 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर सुबह सात बजे से ही प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी. वहीं दिन बढ़ने के साथ ही मतदाताओं की कतार भी लंबी होती चली गयी. चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप दिन भर गहमागहमी का माहौल बना रहा.
मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें कुमार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह उर्फ चुनचुन सिंह ने 159 मत प्राप्त कर विजय हासिल. वहीं निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष शशिभूषण सिंह को 121 व हरदेव सिंह को 120 मत प्राप्त हुआ. मतगणना के उपरांत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने उमाशंकर सिंह को निर्वाचित किये जाने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं मतगणना केंद्र के बाहर निकलते ही समर्थकों ने उमाशंकर सिंह को फूल मालाओं से लाद कर जम कर जश्न मनाया.