लापरवाही. सीएम से होगी शिकायत
Advertisement
सांसद ने लगाया जनता दरबार, नहीं आये डीएम
लापरवाही. सीएम से होगी शिकायत चकाई : जो काम कांग्रेस सरकार पिछले 60 साल में नहीं कर सकी वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने अल्पकाल में कर दिखाया है. कालाधन पर लगाम लगाने में केंद्र की सरकार सार्थक कार्य कर रही है. उक्त बातें सांसद चिराग पासवान ने चकाई में आयोजित जनता दरबार में […]
चकाई : जो काम कांग्रेस सरकार पिछले 60 साल में नहीं कर सकी वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतने अल्पकाल में कर दिखाया है. कालाधन पर लगाम लगाने में केंद्र की सरकार सार्थक कार्य कर रही है. उक्त बातें सांसद चिराग पासवान ने चकाई में आयोजित जनता दरबार में अपने संबोधन में कहा. उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार एवं केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकार है. इसलिए अब बिहार की कर्मठ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तथा मोदी जी के मार्ग दर्शन में तेजी से विकास की बयार बहने लगा है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कई समस्याएं अधूरी पड़ी है. जिसके लिए सभी प्रखंड में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना है. इस जनता दरबार में जिले सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं और आगे भी रहेंगे. जो समस्या का तुरंत निदान करेंगे. इसके अलावे लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मेरी उपस्थिति में शिविर का आयोजन होगा.
इस दौरान सांसद श्री पासवान ने जिलाधिकारी पर असहयोगात्मक एवं उदासीन रवैया अपनाने की बात कहते हुए कहा कि आज भी वे इस जनता दरबार में नहीं आये है. इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से की जायेगी. सांसद श्री पासवान ने कहा कि उनके असहयोगात्मक रवैया के कारण भी हमारे लोकसभा क्षेत्र में विकास बाधित हो रहा हैं.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, गोविंद हजरा, प्रसादी पासवान, संजय पासवान, राजीव वर्मा, सन्टू यादव, मनोरंजन पांडेय, शालिग्राम पांडेय, बिंदेश्वरी वर्मा, प्रेम चौधरी, जयनंदन प्रसाद, मनोज पोद्दार, प्रह्लाद रावत, भुवनेश्वर यादव, डीडीसी सतीश कुमार, सीएस सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ सुरेश प्रसाद, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अक्षयवट तिवारी, एमओ आनंद सिंह चौधरी, प्रमुख प्रमिला देवी, चकाई थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद, रेफरल प्रभारी रमेश प्रसाद सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement