Advertisement
टीबी मरीजों को समुचित भोजन के लिए मिलेंगे पांच हजार रुपये
जमुई : जिला में यक्ष्मा के मरीज को सरकार द्वारा समुचित भोजन के नाम पर पांच हजार रुपया की राशि दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि इसे लेकर मरीज को अस्पताल में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि सामान्यतया यह बीमारी उचित खानपान के अभाव […]
जमुई : जिला में यक्ष्मा के मरीज को सरकार द्वारा समुचित भोजन के नाम पर पांच हजार रुपया की राशि दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिजेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि इसे लेकर मरीज को अस्पताल में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.
उन्होंने बताया कि सामान्यतया यह बीमारी उचित खानपान के अभाव से ही होता है. इसलिए सरकार द्वारा यक्ष्मा के मरीज को समुचित खानपान को लेकर उसके खाता में यह राशि भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सरकारी व निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे मरीज को भी दिया जायेगा.
बशर्ते उसका पंजीकरण सरकारी अस्पताल में किया होना चाहिए. बताते चलें की वर्तमान में जिला में इस बीमारी के लगभग पांच हजार मरीज है. इसका इलाज जिला के विभिन्न सरकारी तथा निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement