10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलाई नदी उफान पर, पानी में डूबी गिद्धौर-जमुई बायपास की पुलिया

गिद्धौर : प्रखंड में लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से उलाई नदी में उफान आने के कारण गिद्धौर जमुई बाइपास कोल्हुआ होते हुए जमुई मुख्यालय को जोड़नेवाली इस सड़क पर जखराज स्थान के समीप बना पुलिया पुरी तरह से पानी में डूब गया. उक्त पुलिया का बाढ़ के पानी में डूब जाने व बारिश के […]

गिद्धौर : प्रखंड में लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से उलाई नदी में उफान आने के कारण गिद्धौर जमुई बाइपास कोल्हुआ होते हुए जमुई मुख्यालय को जोड़नेवाली इस सड़क पर जखराज स्थान के समीप बना पुलिया पुरी तरह से पानी में डूब गया.
उक्त पुलिया का बाढ़ के पानी में डूब जाने व बारिश के पानी का उलाय नदी के धार का गिद्धौर जमुई बाइपास सड़क पर तेज बहाव हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का आवागमन बाधित हो गया है व प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भांग हो गया है.
बतातें चलें कि मंगलवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण उलाई नदी में आये बाढ़ से गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर जखराज स्थान के निकट उलाई नदी के छोर पर बनी पुलिया के उपर से लगभग 5 फीट पानी की तेज धार बहने लगी.जिससे गिद्धौर जमुई बाइपास मार्ग पर यात्री वाहनों राहगीरों दोपहिया वाहनों का आवगमन उक्त बाईपास सड़क पर अवरुद्ध हो गया.
इस अचानक हुए बारिश में नदी के जलस्तर में हुई भारी बृद्धि के कारण प्रखंड के निचली महुली, खड़हुआ, कोल्हुआ, कुमरडीह, ललमटिया एवं कहरडीह सहित कई अन्य गांवों के ग्रामीण का इस रास्ते से आवागमन तत्काल बाधित हो गया है. इधर इन सभी गांवों के ग्रामीण दूसरे रास्ते से सफर कर पांच किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने को विवश हैं वहीं क्षेत्र के ग्रामीण राहगीर इस बाइपास सड़क पर बने पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका जता रहे हैं.
अगर नदी के पानी का जलस्तर में गिरावट नही होती है तो कभी भी उक्त सड़क पर पुलिया के पास कोई अप्रिय घटना घट सकती है.इधर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते वर्ष इसी सड़क पर तेज बारिश के पानी के बहाव की चपेट में आकर दो दोपहिया वाहन चालक वाहन समेत पानी में बह गया था जिसे ग्रामीणों ने बड़े ही मशक्कत से उन्हें सकुशल बचा लिया था.
वहीं वाहन को कुछ दिनों के बाद नदी के किसी छोर से निकाला गया,ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन की ओर से इस सड़क पर राहगीरों एवं ग्रामीणों की सहायतार्थ हेतु उक्त स्थल के पास तत्काल आवागमन पर रोक लगाने की गुहार लगायी है,लेकर अबतक इस बाइपास सड़क पर प्रशासनिक स्तर से आम लोगों के जान माल की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जबकि ग्रामीणों द्वारा इस बाढ़ से आये इस भयावह स्थिति की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें