जमुई : शहर के बिगड़े माहौल के बीच एक ओर जहां उपद्रवी जम कर तांडव मचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन पर काबू पाने में प्रशासन को जम कर पसीना बहाना पड़ रहा है. सोमवार पूरे दिन शहर की सड़कों पर पुलिस और उपद्रवियों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहा. इस दौरान उपद्रवियों पर काबू पाने को लेकर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत खूद हाथों में डंडा लिए सड़क पर दौड़ते नजर आये.
शहर का आलम यह था कि पुलिस एक मुहल्ले में उपद्रवियों को खदेड़ रही थी तो दूसरे मुहल्ले से किसी नयी घटना की खबर सामने आ रही थी. इसके बाद एसपी का काफिला उधर के लिए निकल जा रहा था. बावजूद इसके उपद्रवियों पर लगाम लगाये जाने की सभी कोशिश फेल होती नजर आ रही थी. जिस वजह से पूरे दिन शहर में भाग दौड़ की स्थिति बनी रही.