सोनो : स्थानीय बस स्टैंड चौक स्थित दुर्गा मंदिर में बुधवार की शाम विधिवत पूजनोत्सव का उद्घाटन अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व एसआई सच्चिदानंद दूबे द्वारा फीता काटकर किया गया. माता के जयकारा के बीच अधिकारी द्वय मंदिर में प्रवेश किये व माता की पूजा किये. इस बीच कई गणमान्य व पूजा समिति के लोग उपस्थित थे. दोनों अधिकारियों ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि भक्ति व शांति के साथ पर्व को मनाएं साथ ही मेला के दौरान सुरक्षा का भी ख्याल रखें.
उन्होंने कहा कि आप ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी अन्य को कोई तकलीफ हो. मेला में भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी बातचीत हुई. मौके पर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक महेंद्र दास, अध्यक्ष दिनेश्वर दास, कोषाध्यक्ष विनय दास, भरत सिंह, चीकू सिंह, उमेश दास, राजेंद्र दास, भोला लहेरी, गंदर मुखिया व उनके पति शंकर दास, खैरा के जीतझिंगोय पंचायत के मुखिया नंदलाल रविदास, सरपंच अनिल रविदास, गोल्डन आंबेडकर, दीप नारायण दास, रोहित दास व समिति के सदस्य मौजूद थे.