चकाई : चकाई मोड़ पर डेंगू का दो और मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि चकाई मोड़ के दुकानदार सुधीर केशरी तथा अजित केशरी पिछले दो दिनों से तेज बुखार उलटी तथा माथा दर्द से परेशान था. वही जब दोनों की जांच परिजनों द्वारा देवघर में कराई गयी तो खून जांच में डेंगू मच्छर के काटने के लक्षण पाये गये.
वही चिकित्सकों द्वरा दोनों दुकानदारों को बेहतर इलाज हेतु पटना भेज दिया गया है जहां वह दोनों इलाजरत है. इसके पूर्व सुधीर केशरी के बड़े भाई प्रमोद केशरी को भी डेंगू ने कटा था जो अब भी पटना में इलाजरत है. वही इस बारे में पूछे जाने पर रेफरल अस्पताल प्रभारी रमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें डेंगू के मरीज की जानकारी नहीं मिली है क्योंकि अस्पताल में अब तक कोई मरीज नहीं आया है.