मामला लखनकियारी के ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल
Advertisement
पिता की हत्या के आरोप से मुक्त हुए दोनों पुत्र
मामला लखनकियारी के ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल की हत्या का सोनो : बीते डेढ़ वर्षों से अपने पिता की हत्या के आरोप की व्यथा झेल रहे लखनकियारी निवासी अंशुधर बरनवाल व प्रभाकर बरनवाल दो पुत्रों को अंततः मानसिक यातना से मुक्ति मिली. जमुई न्यायालय ने दोनों ही आरोपी पुत्रों को आरोप से मुक्त कर दिया […]
की हत्या का
सोनो : बीते डेढ़ वर्षों से अपने पिता की हत्या के आरोप की व्यथा झेल रहे लखनकियारी निवासी अंशुधर बरनवाल व प्रभाकर बरनवाल दो पुत्रों को अंततः मानसिक यातना से मुक्ति मिली. जमुई न्यायालय ने दोनों ही आरोपी पुत्रों को आरोप से मुक्त कर दिया है. थाना क्षेत्र के चर्चित ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल हत्याकांड में लखनकियारी गांव निवासी 58 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक प्रदीप वर्णवाल का शव बीते 2 दिसंबर 2015 को चिहारो नदी के समीप मिला था. इससे पूर्व 1 दिसंबर को प्रदीप अपनी साइकिल से घर से बाहर निकले थे. लेकिन. लौट कर अपने घर नहीं आ सके.1 दिसंबर से ही उनकी खोज में उनके पुत्रों व अन्य परिजन परेशान रहे.
उनके यूं लापता होने को लेकर पुत्र ने स्थानीय थाना को सूचना भी दी. अगले दिन ग्रामीण चिकित्सक का शव चिहारो नदी के समीप मिला. मृतक के पुत्रों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शक के आधार पर एक दो नाम भी दिये. परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारे को शीघ्र पकड़ने के लिए दवाब बनाने के लिए सोनो चौक पर शव को रखकर सड़क जाम भी किया. इसके उपरांत पुलिस द्वारा छानबीन की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement