जमुई : बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों ने तांडव मचाया है. जानकारी के मुताबिक मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने एक महिला सहित तीन लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस ने आज तड़के सुबह शव को बरामद किया है. पुलिस विभाग के नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के आरोप में इन तीनों की हत्या की गयी है. स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग की रिपोर्ट है कि इन दिनों जमुई के आस-पास के इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गयी हैं.
तीनों शव जिले के बरहट प्रखंड के कुकरझप डेम से बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं शव बरामद होने के बाद आस-पास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हाल के दिनों में उस इलाके में पुलिस की गश्ती काफी कम हुई है और नक्सलियों का आवागमन बढ़ा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्ती के कम होने से यह घटना हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : जमुई में पुलिस के कॉम्बिंग ऑपरेशन से डर कर भागे नक्सली, नवादा में मुठभेड़ जारी