जमुई : जिला परिवहन कार्यालय खुलने के 21 वर्ष बाद भी आज तक कार्यालय को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है. विभाग के पास संसाधनों की भी घोर कमी है. वाहनों की जांच करने के लिए विभाग के पास वर्तमान समय में पुलिस बल भी उपलब्ध नहीं है व विभाग में तैनात प्रवर्तन अवर निरीक्षक भी जमुई में स्थायी रूप से कार्यरत नहीं हैं.
इसके अलावे मोटर यान निरीक्षक भी जमुई के साथ साथ लखीसराय जिले के प्रभार में हैं. जिससे कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानी होती है. कर्मियों की मानें तो जमुई में 1 अगस्त 1996 को कार्यालय खुला है. प्रत्येक माह लाखों की आय देने के बाद भी उस समय से लेकर आज तक यह कार्यलय संसाधन विहीन ही बना हुआ है. विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक का एक पद व आदेशपाल का भी एक पद खाली है. प्रत्येक माह विभाग को वाहनों के निबंधन व अन्य प्रकार के कार्यों से लगभग 30 से 40 लाख रुपये की आय होती है. लेकिन इसके बाद भी इसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है व आज तक यह विभाग उसी जर्जर भवन में चल रहा है.