8 जुलाई को जमुई से हुआ था गायब
Advertisement
लापता बालक तीन दिनों के बाद पहुंचा जमुई थाना
8 जुलाई को जमुई से हुआ था गायब परिजनों ने जतायी थी अपहरण की अशंका जमुई : बीते आठ जुलाई को टाउन थाना क्षेत्र के होटल मणि प्लाजा के समीप से गायब हुआ बालक मंगलवार को थाना पहुंचा. उसके परिजनों ने बताया कि बालक को मंगलवार की सुबह एक ऑटो चालक ने जमुई लाकर छोड़ […]
परिजनों ने जतायी थी अपहरण की अशंका
जमुई : बीते आठ जुलाई को टाउन थाना क्षेत्र के होटल मणि प्लाजा के समीप से गायब हुआ बालक मंगलवार को थाना पहुंचा. उसके परिजनों ने बताया कि बालक को मंगलवार की सुबह एक ऑटो चालक ने जमुई लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे. जानकारी के अनुसार जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत हिरंबा गांव निवासी कैलाश तांती का 14 वर्षीय पुत्र बीते आठ जुलाई को जमुई से अचानक गायब हो गया था.
कैलाश तांती ने बताया कि उसका बेटा गुड्डू जमुई स्थित होटल मणि प्लाजा के समीप एक घर में किराये पर रहकर पढ़ाई करता है. इसी कारण गुड्डू का होटल मणि प्लाजा में आना-जाना अक्सर लगा रहता था. आठ जुलाई को भी वह अन्य दिनों की भांति संध्या आठ बजे मणि प्लाजा गया हुआ था. जहां से वह अचानक गायब हो गया. हमने अपने स्तर से सभी सगे संबंधियों तथा गुड्डू के मित्रों से पूछताछ किया. परंतु उसका कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह तकरीबन पांच बजे एक ऑटो चालक ने उसे लाकर मणि प्लाजा के समीप उतार दिया. इधर गुड्डू ने बताया कि वह उक्त रात्रि को होटल के संचालक से मिलने होटल पहुंचा था.
परंतु उसे वहां ना पाकर वह अपने कमरे की ओर वापस जा रहा था. इसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसे कुछ भी याद नहीं. जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को एक ट्रेन में पाया तथा ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी थी. उसके बाद वह पुन: बेहोश हो गया. फिर जब उसे होश आया तो वह जमुई मणि प्लाजा के सामने पड़ा था. बताते चले कि उक्त बालक के दोनो हांथों में इंजेक्शन के कई निशान है तथा वह अपने दोनों हाथ को उठा भी नहीं पा रहा है. जिस कारण उसके परिजन चिंतित हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement