चिंताजनक . शर्मनाक घटना से लोग परेशान
Advertisement
मनचलों के विवाद में शहर में पत्थरबाजी
चिंताजनक . शर्मनाक घटना से लोग परेशान प्रबुद्ध लोगों ने घटना पर जाहिर किया अफसोस जमुई : बुधवार की देर संध्या शहर के महसौड़ी मुहल्ला में कुछ मनचलों के विवाद में एक बार फिर पत्थरबाजी हुई. बताते चलें कि बीते 17 जून को शहर के थाना चौक पर भी मनचले युवक के कारण लोग आक्रोशित […]
प्रबुद्ध लोगों ने घटना पर जाहिर किया अफसोस
जमुई : बुधवार की देर संध्या शहर के महसौड़ी मुहल्ला में कुछ मनचलों के विवाद में एक बार फिर पत्थरबाजी हुई. बताते चलें कि बीते 17 जून को शहर के थाना चौक पर भी मनचले युवक के कारण लोग आक्रोशित हो गये थे व पत्थरबाजी की थी. इस घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आयी थी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया था. बताते चलें कि बीते बुधवार की रात्रि हुई घटना के बाद भी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. इस घटना में भी बाजार आये कुछ लोग को चोट लगी है. लोग चोट लगने के बाद भी अपनी जान बचाकर भागते देखे गये.
बुधवार की रात हुई घटना ने एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सवाल यह कि शहर में ऐसी स्थिति क्यों पनप रही है कि मनचलों के विवाद में भी दो पक्ष आमने-सामने आकर एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं जब शहर में ऐसा कुछ देखने को मिला. अब अगर हालिया घटनाओं पर अगर नजर डालें तो यह स्पष्ट होता है कि शहर के कुछ लोग जान-बूझकर ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. गौरतलब है कि बुधवार रात हुई घटना में दो मनचले युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसे लेकर लोग देखते-देखते पत्थरबाजी शुरू कर दी.
घटना को लेकर प्रबुद्ध लोग हैं व्यथित . हालिया घटनाओं को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में ऐसी घटनाएं जान-बूझकर प्लान की जा रही है. परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सोच से इतर इन घटनाओं को देखते हैं.
आपस में परिवार के लोग सुलझायें मसला
शहर के प्रबुद्ध लोगों ने बताया किस शहर में जो हो रहा है यह अफसोसजनक है. सबसे बड़ी बात यह है कि जब दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होती हो तो उस मसले को उन दोनों युवक या उसके परिवार के बीच ही सुलझा लेना चाहिए. साथ ही यदि ऐसा नहीं हो पाता तो मामले को पुलिस के पास लेकर जाना चाहिए. ऐसी घटनाओं के कारण बहुत छोटा थे, लेकिन उसे तूल देकर बड़ा बना दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement