पुलिस द्वारा नष्ट किया गया नक्सलियों से बरामद केन व पाइप सिलिंडर बम
Advertisement
बम की तेज आवाज से थर्राया पिंडरा पहाड़ी
पुलिस द्वारा नष्ट किया गया नक्सलियों से बरामद केन व पाइप सिलिंडर बम सोनो : चरकापत्थर थाना के पिंडरा पहाड़ी का इलाका सोमवार की सुबह बम की आवाज से थर्रा उठा. यह विस्फोट नक्सलियों ने नहीं, बल्कि पुलिस द्वारा किया गया था. दरअसल, न्यायालय के आदेश पर पुलिस की देखरेख में जमुई से आये बम […]
सोनो : चरकापत्थर थाना के पिंडरा पहाड़ी का इलाका सोमवार की सुबह बम की आवाज से थर्रा उठा. यह विस्फोट नक्सलियों ने नहीं, बल्कि पुलिस द्वारा किया गया था. दरअसल, न्यायालय के आदेश पर पुलिस की देखरेख में जमुई से आये बम निरोधक दस्ता द्वारा 13 पाइप सिलिंडर बम व केन बम को सिलसिलेवार ढंग से नष्ट किया गया. ये सभी बम नक्सलियों का था, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद किया था. दरअसल, बीते 2 जून से 3 जून के बीच पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ सुरक्षाबलो द्वारा बड़े पैमाने पर किये गये सर्च आपरेशन चलाया गया था.
आपरेशन के दौरान आधे दर्जन नक्सलियों की गिरफ़्तारी हुई थी जबकि इनके निशानदेही पर छुपा कर रखे गये दर्जन भर पाइप सिलिंडर बम व एक बड़ा केन बम को पुलिस ने बरामद किया था.यह सभी बम नक्सलियों द्वारा सर्च अभियान में लगे सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था. नक्सलियों से बरामद बड़ी मात्रा में इन बमों को चरकापत्थर थाना में रखा गया था जिससे वहां खतरा बना हुआ था. न्यायालय द्वारा जब इन बमों को नष्ट किये जाने का आदेश पुलिस को मिला तब जमुई से बम निरोधक दस्ता की टीम चरकापत्थर पहुंची. इन बमों को नष्ट करने के लिए स्थान का चयन किया गया तत्पश्चात पिंडरा पहाड़ी के निर्जन इलाके में चार से पांच फीट नीचे जमीन खोदा गया.प्रत्येक बम के लिए अलग गड्ढे खोदा गया था. जिस जगह पर बम को नष्ट किया जाना था उसके एक किलोमीटर के दायरा वाले इलाके को कवर करते हुए सुरक्षाबलो द्वारा सील कर दिया गया था. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह 9 बजे इन तमाम बमों को एक्सपर्ट द्वारा सफलता पूर्वक नष्ट कर दिया गया. एक के बाद एक नष्ट होने वाले बमो की तेज आवाज दूर दूर तक सुनी गयी. कुछ देर के लिए लोगो को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी थी परन्तु जब वे हकीकत को जाने तब उन्हें चैन मिल सका.थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोट द्वारा कुल तेरह बमों को नष्ट करने के बाद उनके सेंपल लिए गये.तमाम बमों को बम निरोधक दस्ता द्वारा सफलता पूर्वक नष्ट किये जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement