जमुई : नगर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित खुशी परिवार होटल के पास बाइक की डिक्की से उचक्कों ने सोमवार दोपहर को 1.20 लाख रुपये उड़ा लिये. पीड़ित व्यक्ति झाझा थाना क्षेत्र के छापा गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव ने बताया कि यूनियन बैंक की शाखा से राशि निकाल कर खुशी परिवार होटल के पास अपनी बाइक को लगा कर भोजन कर रहा था. वापस अपने पर बाइक के पास आया, तो उसकी डिक्की खुली थी और डिक्की से सभी रुपये गायब थे.
लक्ष्मण यादव ने थाने में इसे लेकर मामला दर्ज कराया है. इस बाबत पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार बताते हैं कि उक्त व्यक्ति के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.