झाझा : ससुराल से भागी महिला की संदेहास्पद मामले में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना मंगलवार को सिमुलतला-लाहबन स्टेशन के बीच की पोल संख्या 341/32-34 के पास की बतायी जाती है. इस बाबत रेलपुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त स्थल पर एक महिला का शव है.
शव की पहचान बांका जिलान्तर्गत भैरोगंज थानाक्षेत्र के कुमरडीह गांव के संतु यादव की पत्नी गायत्री देवी(25) के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता ईश्वर लाल यादव ने रेल थाना में लिखित आवेदन दिया है. इसमें श्री यादव ने बताया कि उनकी बेटी ससुराल से भाग गयी थी. उसके बाद ट्रेन से कैसे कटी यह पता नहीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा जारी है.