7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयीपुर में राशन नहीं मिलने पर उपवास पर बैठे डेढ़ सौ परिवार के लोग

विजयीपुर : लॉकडाउन में प्रखंड की कुटिया पंचायत के बेलवा मुसहर टोली के 150 परिवार कई दिनों से भूख के शिकार हैं. राशन नहीं मिलने पर शुक्रवार की सुबह से ही वे अपने-अपने बच्चों के साथ अपने घरों में उपवास पर बैठ गये. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अंजू कुमारी, सीओ राहुल कुमार, एसआइ इन्द्रकांत […]

विजयीपुर : लॉकडाउन में प्रखंड की कुटिया पंचायत के बेलवा मुसहर टोली के 150 परिवार कई दिनों से भूख के शिकार हैं. राशन नहीं मिलने पर शुक्रवार की सुबह से ही वे अपने-अपने बच्चों के साथ अपने घरों में उपवास पर बैठ गये. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अंजू कुमारी, सीओ राहुल कुमार, एसआइ इन्द्रकांत मिश्रा बेलवा मुसहर टोली में पहुंचे. जहां अधिकारियों से लोगों ने बताया कि 2017 तक उनके पास लाल और पीला कार्ड था. राशन भी मिलता था. लेकिन, बाद में उनका नाम काट दिया गया. ऑनलाइन आवेदन भी किया गया, लेकिन उन्हें न कार्ड मिला, न राशन ही मिलता है. वे सब भूमिहीन हैं.

इधर, कोरोना बीमारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के कारण कहीं पर वे लोग काम करने भी नहीं जा पा रहे है. इस कारण घर में अनाज की व्यवस्था नहीं हो रही और न सरकार की तरफ से राशन मिल रहा है. ऐसे में अब लगता है कि भूखे ही दम तोड़ देंगे. इनकी पीड़ा सुनने के बाद सीओ ने लॉकडाउन के बाद जांच कराकर राशन कार्ड उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया. इसके अलावा इन परिवारों को दो दिनों के अंदर बीस-बीस किलो चावल-गेंहूं देने की भी बता कही, तब जाकर गरीबों ने उपवास तोड़ा.

मौके पर भाकपा माले नेता श्री राम कुशवाहा, राजेश यादव, टूनटून चौरसिया आदि लोग भी मौजूद थे. जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा कि गरीबों ने गांधी के सत्याग्रह की राह अपनाते हुए उपवास किया. अगर सरकार और प्रशासन राशन कार्ड और राशन की व्यवस्था जल्द नहीं करते, तो माले कार्यकर्ता गरीबों के लिए धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें