कटेया से लौट रहे दारोगा ने पीछा कर दबोचा
Advertisement
पेट्रोल भरा कर भाग रहा अपराधी धराया
कटेया से लौट रहे दारोगा ने पीछा कर दबोचा पिस्तौल और गोलियां जब्त,पूछताछ में जुटी पुलिस मीरगंज : मछागर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर बिना पैसा दिये भाग रहे अपराधियों को पंप के मालिक और कटेया से लौट रहे दारोगा ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ा कर पकड़ लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने […]
पिस्तौल और गोलियां जब्त,पूछताछ में जुटी पुलिस
मीरगंज : मछागर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर बिना पैसा दिये भाग रहे अपराधियों को पंप के मालिक और कटेया से लौट रहे दारोगा ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ा कर पकड़ लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और गोलियां बरामद की हैं. पुलिस की टीम अब फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर गुरुवार की शाम 4.30 बजे अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी भाग रहे थे.
कटेया से जांच कर नगर थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर मो जकारियां लौट रहे थे. बाइक से भाग रहे अपराधियों को देख मो जकारिया पीछा करने लगे. उधर, पंप वाले भी पीछा करने लगे. इस बीच टक्कर मार कर अपराधी की बाइक को गिरा दिया. मो जकारिया ने पिस्तौल तान कर उसे दबोच लिया. पकड़ा गया अपराधी सीवान जिले के बड़हरिया थाने के कैलगढ़ का रहनेवाला हबिबुल्लाह का बेटा बब्लू बताया जा रहा है.
बार- बार बदलता रहा नाम : हथुआ. पिस्तौल के साथ गिरफ्तार अपराधी से हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया तथा मीरगंज थाने के पुलिस बल मामले को सुलझाने में जुट गये हैं. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरे ने अपना नाम मोबारक अली बताया है, जो बड़हरिया थाना क्षेत्र का निवासी है, पर बार-बार बदलते बयान से पुलिस को अभी इसके बयान पर शक है. वहीं दो फरार अपराधियों की तलाश सरगर्मी से हो रही है.
हथुआ पंप मालिक के कारण गिरफ्तार हुए लुटेरे :
पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद भाग रहे अपराधी भागने में सफल हो जाते. यदि उनके पीछे पेट्रोल पंप मालिक नहीं पड़े होते. पेट्रोल पंप के मालिक अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने अपनी गाड़ी से लुटेरों का पीछा कर मछागर लछीराम गांव के पास धर दबोचा. पीछा करने के चक्कर में उन्होंने बाइक सवार अपराधियों को उन्होंने धक्का देकर गिरा दिया और खुद और चालक दोनों आदमी मिल कर एक अपराधी को धर दबोचे. वहीं दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़े गये लुटेरे को पुलिस को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement