7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने कूल्हे का प्रत्यारोपण कर बचायी महिला की जान

डॉक्टर ने नि:शुल्क ऑपरेशन कर दिया नया जीवनदान गोपालगंज : टीएचआर (टोटल हीप रिप्लेसमेंट) एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन माना जाता है. इनसान के हीप यानी कूल्हे का प्रत्यारोपण करना हर डॉक्टर की बस में नहीं होता है. लेकिन, सदर अस्पताल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अमर कुमार ने ऐसा कर दिखाया है. डॉक्टर ने महिला […]

डॉक्टर ने नि:शुल्क ऑपरेशन कर दिया नया जीवनदान

गोपालगंज : टीएचआर (टोटल हीप रिप्लेसमेंट) एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन माना जाता है. इनसान के हीप यानी कूल्हे का प्रत्यारोपण करना हर डॉक्टर की बस में नहीं होता है. लेकिन, सदर अस्पताल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अमर कुमार ने ऐसा कर दिखाया है. डॉक्टर ने महिला का नि:शुल्क न सिर्फ ऑपरेशन किया, बल्कि खाने-पीने से लेकर दवा तक का इंतजाम किया. डाॅ कुमार ने बताया कि महिला का कूल्हा पूरी तरह से टूट कर गल गया था. इसका एकमात्र इलाज कूल्हे का प्रत्यारोपण करना था.
इलाज में करीब 20 से 22 हजार रुपये का खर्च आता है. ऑपरेशन होने के बाद मीरगंज के मटिहानी नैन निवासी मंटू सिंह की पत्नी मुखा देवी ने बताया कि उसके पति घर छोड़ कर छपरा के किसी मठ में रहते हैं. होली में मायके जाने के दौरान साइकिल से गिरने के बाद कूल्हा टूट गया था. परिवार में इलाज कराने के लिए कोई सदस्य नहीं था और न ही इलाज के लिए पैसे थे. सदर अस्पताल में चार दिनों से इलाज के लिए भटक रही थी.
डीबीडीटी मदद के लिए आगे आया : डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम के सदस्यों ने अस्पताल में भटक रही महिला को डाॅ अमर कुमार के पास पहुंचाया. डीबीडीटी के परवेज आलम, भुटकुन, अनवर आलम आदि पीड़ित महिला का सहारा बनकर पहुंचे और इलाज के लिए डॉक्टर से गुहार लगायी.
शहर में शायद यह पहला मामला है, किसी डॉक्टर ने महिला का नि:शुल्क कूल्हे का प्रत्यारोपण किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें