भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के भीसवां खालसा गांव में अपने विक्षिप्त पति को बचाने गयी एक महिला के साथ पहले छेड़खानी की गयी, बाद में उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. इस हमले में घायल महिला तीन दिनों तक अपने घर में ही तड़पती रही. बाद में गांव की महिलाओं ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
भीसवां खालसा गांव निवासी सुकठ बीन मानसिक रूप से विक्षिप्त है. सुकठ बीन अपने घर के दरवाजे पर बैठा था कि शराब के नशे में धुत होकर उसका पड़ोसी महेश बीन उसे बेतहाशा पीटने लगा. पति को पीटते देख पत्नी मीना देवी जब उसे बचाने गयी, तो उसके साथ छेड़खानी करते हुए उसके हाथ पर दाब से हमला कर दिया गया.