Advertisement
रंगदारी मांगनेवाले का नहीं मिला सुराग
गोपालगंज : शहर के जूता कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाने की पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद अपराधी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि अबतक पुलिस को रंगदारी मांगनेवाले अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला है. शहर के हजियापुर गांव […]
गोपालगंज : शहर के जूता कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाने की पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद अपराधी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि अबतक पुलिस को रंगदारी मांगनेवाले अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला है.
शहर के हजियापुर गांव निवासी व व्यवसायी संतोष प्रसाद व उनके भाई मनोज साह के मोबाइल पर फोन कर खुद को मुन्ना मिश्रा बता कर एके 47 खरीदने के लिए 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी मांगे जाने के बाद से पीड़ित व्यवसायी का परिवार काफी दहशत में है. वहीं, पुलिस के लिए मुन्ना मिश्रा सिरदर्द बन चुका है. आये दिन उसके द्वारा किसी न किसी व्यवसायी से रंगदारी की मांग की जा रही है. जूता कारोबारी के बाद स्टेशन रोड स्थित किराना दुकानदार के मोबाइल पर फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांगी गयी थी. इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी.
स्टेशन रोड स्थित दुकानदार अमित कुमार वर्णवाल के मोबाइल पर नौ मई को फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. धमकी के बाद पीड़ित का परिवार काफी दहशत में है. इस मामले को लेकर भी पीड़ित व्यवसायी के बयान पर थाने में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस संबध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का घटना का खुलासा करते हुए रंगदारी मांगनेवाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement