10 लाख की संपत्ति जली
Advertisement
शार्ट सर्किट से प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग
10 लाख की संपत्ति जली दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे में आग को किया काबू गोपालगंज : थाना रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के पास गुरुवार को प्रिया प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गयी. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मंगानी पड़ीं. करीब तीन घंटे तक मशक्कत करने के […]
दमकल की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे में आग को किया काबू
गोपालगंज : थाना रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के पास गुरुवार को प्रिया प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गयी. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मंगानी पड़ीं. करीब तीन घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अग्निकांड में 10 लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में आग लगी. आग की लपटें तेज होने के कारण बाहर तक फैल गयीं. शॉट सर्किट से आग लगने की बात बतायी गयी.
इधर, जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिल तिवारी आग पर नियंत्रण पाने के लिए तीन गाड़ियां लेकर पहुंच गये. फायर ब्रिगेड की तीनों गाड़ियों ने आग पर तीन घंटे मशक्कत करने के बाद नियंत्रण पा लिया. प्रिंटिंग प्रेस के संचालक ने बताया कि सुबह 10 बजे अचानक आग लगने की सूचना मिली. गोदाम में पहुंचने पर आग ने विकराल रूप ले लिया था.
शोर मचाने पर आसपास के लोग बॉल्टी, गैलेन में पानी लेकर पहुंच गये. अग्निशमन के साथ स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया.
उचकागांव. घोड़ाघाट गांव में चूल्हे की निकली चिनगारी से तीन घर जल कर राख हो गये. गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे लालबहादुर बीन के घर से अचानक आग की लपंटे उठने लगीं. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते-ही-देखते भगवान बीन, योगेंद्र बीन के घर भी जल कर राख हो गये. . घटना में तीनों परिवारों के घर के साथ-साथ अनाज एवं कपड़े तक जल गये हैं. सीओ अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जांच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement