बैकुंठपुर : प्रखंड के विभिन्न गांवों से बुधवार को रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में भगवान की झांकी निकलेगी. शोभायात्रा बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर तक जायेगी. देवकुली, श्यामपुर, हकाम, रेवतीथ बाजार होते हुए बनकटी कामाख्या मंदिर के रास्ते श्रद्धालु भक्त प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्टेशन के पीछे हनुमान मंदिर व खादी भंडार रोड स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सिरसा सेरहापुर,
दयागिरी के टोला खजुहट्टी होते हुए मीराटोला बाजार तथा वहां से बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी पहुंचेगे. रामनवमी के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग पर पूजा-अर्चना करने के बाद रंगारंग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उधर, प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर पहली बार निकलनेवाली शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पुलिस बल की तैनात की गयी है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, मजिस्ट्रेट सह सीओ राणा रणजीत सिंह, बैकुंठपुर के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित कई अधिकारी शांति व सुरक्षा का कमान संभाल चुके हैं.