27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अनुमति नहीं चलेंगे प्राइवेट स्कूल

मनमाने ढंग से प्राइवेट स्कूल चलाने पर होगी कार्रवाई 24 प्राइवेट स्कूलों को मान्यता गोपालगंज : जिले में किसी भी हालत में बिना अनुमति के प्राइवेट स्कूल संचालित नहीं किये जायेंगे. बुधवार को प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन को लेकर निजी विद्यालय प्रस्वीकृत समिति की बैठक की गयी. इस दौरान 24 प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन की […]

मनमाने ढंग से प्राइवेट स्कूल चलाने पर होगी कार्रवाई

24 प्राइवेट स्कूलों को मान्यता
गोपालगंज : जिले में किसी भी हालत में बिना अनुमति के प्राइवेट स्कूल संचालित नहीं किये जायेंगे. बुधवार को प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन को लेकर निजी विद्यालय प्रस्वीकृत समिति की बैठक की गयी. इस दौरान 24 प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति प्रदान हुई. जिले में अब रजिस्टर्ड प्राइवेट स्कूलों की संख्या 199 हो गयी है. विभाग द्वारा मांगे गये वांछित अभिलेखों को संबंधित प्राइवेट स्कूलों द्वारा पूरा कर दिया गया, जिसके तहत उन्हें स्वीकृति प्रदान की गयी.
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने कहा कि मनमाने ढंग से प्राइवेट स्कूल चलाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. समिति द्वारा सभी आवेदन सहित अन्य कागजात की जांच की गयी. निजी विद्यालय प्रस्वीकृत समिति में अध्यक्ष के रूप में बैठक के दौरान डीइओ अशोक कुमार, सचिव डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण व सदस्य के रूप में वरीय उपसमाहर्ता देवेंद्र प्रताप शाही ने आवेदनों की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें