गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सहदुलेपुर गांव में बुधवार की शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गयी. घटना में पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये. इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
Advertisement
दो पक्षों में चाकूबाजी पिता-पुत्र रेफर
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सहदुलेपुर गांव में बुधवार की शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गयी. घटना में पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये. इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए […]
घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सहदुलेपुर में एक युवक का अपहरण प्रेम प्रसंग में कर लिये जाने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा था. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एक पक्ष के घायल जुनैद आलम का कहना है कि हत्या का केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा था. विरोध करने पर चाकू मार कर मां और बेटे को घायल कर दिया गया.
वहीं दूसरे पक्ष के घायल सद्दाम अली और इनके पिता अख्तर अली ने आरोप लगाया है कि शादी के लिए कुछ रिश्तेदार आये थे, जिसमें मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement