हादसा. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला
Advertisement
किसान की मौत के बाद एनएच 28 किया जाम
हादसा. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला नाराज लोगों ने मुआवजे के लिए नेशनल हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार किसान को कुचल दिया. हादसे में घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गयी. मृतक […]
नाराज लोगों ने मुआवजे के लिए नेशनल हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार किसान को कुचल दिया. हादसे में घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी अरना गांव के निवासी 45 वर्षीय अवध किशोर के रूप में की गयी. हादसे के बाद आसपास के नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वाहनों का परिचालन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. इधर, हादसे की सूचना मिलने पर नगर थाने के पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह मौके पर पहुंच गये. पुलिस को भी लोगों के
आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों के आक्रोश को उग्र देख सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गये. काफी समझाने के बाद करीब शाम सात बजे लोगों का अाक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद एनएच 28 पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. उधर, हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त किया है. इस मामले में अज्ञात वाहन के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में पुलिस देर रात तक जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement