19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम नहीं, खास तोड़ते हैं ट्रैफिक नियम

मनमानी . नो वेंडर जोन और अति व्यस्त चौक-चौराहे पर वाहनों का कब्जा यहां कायदा-कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है. आम लोगों पर कानून का डंडा चलता है. खास लोगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. इससे शहर के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गोपालगंज : यह दृश्य चौंकानेवाला […]

मनमानी . नो वेंडर जोन और अति व्यस्त चौक-चौराहे पर वाहनों का कब्जा

यहां कायदा-कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है. आम लोगों पर कानून का डंडा चलता है. खास लोगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. इससे शहर के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
गोपालगंज : यह दृश्य चौंकानेवाला है. मौनिया चौक को शहर का हृदय स्थली कहा गया है. इस चौक पर ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले कोई आम लोग नहीं, बल्कि खास लोग हैं. इनके रुतवे के आगे पुलिस का कद काफी छोटा पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस यहां तैनात हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं कर पाती. नतीजा है कि सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मौनिया चौक जाम से जूझता रहता है. नो पार्किंग जोन तथा नो वेंडर जोन के तहत मौनिया चौक पर वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध है. यहां वाहन लगाये जाने पर जुर्माना का प्रावधान है. तत्कालीन एसडीओ रेयाज अहमद खां ने अपने कार्यकाल में इसे प्रभावी बनाया था. उनके तबादले के बाद नो पार्किंग जोन में खास लोगों का कब्जा हो गया. प्रशासन आज तक अवैध पार्किंग को नहीं हटा सका है. नतीजा है कि चौक पर जाम के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कहां-कहां हैं वाहनों का कब्जा : मौनिया चौक पर डाकघर की तरफ से जानेवाले को बायें यानी मौनिया बाबा के उत्तर से मुड़ा दिया जाता है. यहां 30 फुट चौड़ी सड़क है जिसमें 26 फुट पर अवैध वाहन खास लोगों के पार्क रहते हैं. उसके आगे पूरब साइड में दुकानदारों के द्वारा आधी सड़क पर अपनी दुकान लगा दी जाती है. मौनिया बाबा मंदिर के दक्षिण सैकड़ों बाइक पार्क होती हैं, तो यहां भी 30 फुट सड़क में 20 फुट पर दक्षिण साइड में भी साइकिल, बाइक और चरहिया गाड़ी खड़ी रहती है.
जाम से निबटने में छूट रहा पसीना : मौनिया चौक पर जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक पुलिस के जवान इस ठंड के मौसम में पसीना-पसीना हो कर रह जाते हैं. स्थिति यह है कि ट्रैफिक पुलिस पूरे दिन परेशान रहती है फिर भी जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. शहर के प्रमुख चौक होने के कारण यहां लोगों की सर्वाधिक भीड़ रहती है. इसके अलावा स्टेट बैंक, कचहरी, समाहरणालय होने के कारण लोगों का आना-जाना रहता है.
यहां बनायी गयी पार्किंग : नगर पर्षद और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पार्किंग के लिए स्थल का चयन किया है. च्वाइस मैरेज हॉल का परिसर, मिंज स्टेडियम के गेट के समीप, डीडीसी के आवास के समीप जादोपुर रोड में, सिनेमा रोड में टीवी टॉवर के कैंपस को पार्किंग स्थल के रूप में बनाया गया है, जहां वाहनों की पार्किंग के लिए कोई नहीं जाता है. मिंज स्टेडियम के गेट पर दो-चार वाहन वह भी आम आदमी का ही पार्क होता है.
अवैध पार्किंग गंभीर मामला
मौनिया चौक पर अवैध पार्किंग का मामला गंभीर है. मानव शृंखला को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हैं. 21 जनवरी के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें