ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार
Advertisement
विजयीपुर में महिला की गला दबा कर हत्या
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार विजयीपुर : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. वारदात के बाद मायकेवालों ने आरोपित पति को पुलिस को सौंप दिया. मृतक महिला पटखौली गांव के निवासी मिथिलेश गोड की पत्नी संध्या देवी थी. शादी महज दो […]
विजयीपुर : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. वारदात के बाद मायकेवालों ने आरोपित पति को पुलिस को सौंप दिया. मृतक महिला पटखौली गांव के निवासी मिथिलेश गोड की पत्नी संध्या देवी थी. शादी महज दो वर्ष पहले हुई थी. परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की गले में फंदा डाल कर हत्या करने का आरोप लगाया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के लाला पंचमवा गांव के निवासी चंद्रभूषण गोड ने अपनी पुत्री संध्या देवी की शादी दो साल पहले की थी. शादी के बाद दहेज को लेकर ससुरालवालों ने तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
सोमवार की देर शाम महिला के हत्या की खबर मिली. वारदात की खबर मिलते ही मायके वाले घर पर पहुंच गये. इधर, ससुरालवाले सभी परिजन घर छोड़ कर फरार हो चुके थे. आरोपित पति को मायके वालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस संबंध में कहा कि मामला दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement