बरौली : बम विस्फोट के पांच दिन बाद बाजार में पटाखे की दुकान खुल गयी. दुकान खुलने से बाजारवासियों में खलबली मच गयी. हालांकि सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दुकान बंद करा दी. इधर बाजारवासी पटाखा दुकान खुलने के पीछे पुलिस की सुस्ती मान रहे हैं. गौरतलब है कि बरौली बाजार में डेढ़ दर्जन से अधिक घरों में पटाखा बनते हैं.
बुधवार को हुए विस्फोट के बाद पुलिस दो-तीन घरों में छापेमारी की. भारी मात्रा में विस्फोटक भी पकड़े गये, लेकिन सबकुछ जानने के बावजूद अन्य पटाखा कारोबारियों पर अब तक कोई लगाम नहीं लगायी गयी है. यह बात खुल कर सामने आ चुकी है कि बरौली में पटाखा का धंधा गैर लाइसेंसी ढंग से चलता है. पुलिस जांच में अब तक जो तथ्य सामने आये हैं और लोहे के बुरादे मिलने से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि पटाखा के नाम पर यहां और भी धंधा होता था. पुलिस पटाखा बाजार में जाना छोड़ दिया है.