ब्याज के साथ पेंशन की राशि लौटाने एवं 10 हजार खर्च देने का आदेश
Advertisement
उपभोक्ता अदालत ने एसबीआइ पर लगाया 15 हजार का जुर्माना
ब्याज के साथ पेंशन की राशि लौटाने एवं 10 हजार खर्च देने का आदेश मजिरवां कला एसबीआइ ने गलत तरीके से काट लिया था टीडीएस गोपालगंज : उपभोक्ता अदालत ने स्टेट बैंक के खिलाफ 15 हजार रुपये का जुर्माना तथा 10 हजार रुपये का मुकदमा खर्च का भुगतान करने का आदेश दिया है. साथ ही […]
मजिरवां कला एसबीआइ ने गलत तरीके से काट लिया था टीडीएस
गोपालगंज : उपभोक्ता अदालत ने स्टेट बैंक के खिलाफ 15 हजार रुपये का जुर्माना तथा 10 हजार रुपये का मुकदमा खर्च का भुगतान करने का आदेश दिया है. साथ ही काटे गये पेंशन की राशि को ब्याज के साथ भुगतान करने को कहा है. बता दें कि हजियापुर के रहनेवाले केदारनाथ मांझी के पेंशन खाते से मजिरवां कला स्टेट बैंक ने अप्रैल, 2014 से मार्च, 2015 तक 85318 रुपये टीडीएस बता कर काट लिया. जब पेंशन लेने केदारनाथ मांझी पहुंचे तो उन्हें टीडीएस राशि काटे जाने की बात कही गयी.
उन्होंने काफी आरजू-मिन्नत की कि पेंशन की राशि है टीडीएस नहीं लगता, लेकिन बैंक अधिकारियों ने एक नहीं सुना. केदारनाथ मांझी चीफ मैनेजर पटना से भी शिकायत कर भुगतान का आग्रह किया. नाकामी मिलने के बाद उपभोक्ता अदालत में मुकदमा दाखिल किया गया. दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद की बेंच ने स्टेट बैंक पर जुर्माना लगाते हुए एक महीने के भीतर निर्धारित राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. इस अवधि में राशि का भुगतान नहीं होने पर फिर से ब्याज देय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement