गोपालगंज : मनचलों ने फिर गैंग बना कर महिला के साथ गैंग रेप किया. पीड़िता ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चलें कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की एक महिला(20) अपने बच्चे को लेकर बीती रात खेत में शौच कराने गयी थी.
उसी समय गांव के विक्रम पांडेय अपने तीन अन्य साथियों के साथ पकड़ लिए एवं बच्चे का मुंह बांध दिया. महिला को खेत में खींच लिया एवं बारी-बारी से रेप किया. महिला ने मनचलों से हाथ पैर जोड़ छोड़ने की बात कहती रही, लेकिन मनचलों ने एक न सुनी. पीड़िता किसी तरह घर पहुंची तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी. बताते चलें कि पीड़ित महिला के पति बाहर नौकरी करते हैं. इधर पीड़िता ने विक्रम पांडेय एवं ज्ञानी महतो सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.