हथुआ : ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में पर्यटकों को विशेष सुविधा देने की तैयारी चल रही है. मंदिर परिसर में पार्क व बच्चों को खेलने के लिए झूले आदि लगाये जा रहे हैं. मंदिर परिसर में आनेवाले पर्यटकों के बैठने के लिए बेंच आदि की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही मंदिर परिसर में स्थित तालाब में वोटिंग करने की भी व्यवस्था की जा रही है. तालाब के बीचो बीच शेषनाग पर भगवान विष्णु की प्रतिमा लगायी गयी है, जो तालाब की सुंदरता बढ़ा रही है. हथुआ राज के वंशज मृगेंद्र प्रताप शाही,
महारानी पूनम शाही के नेतृत्व में स्टेट ऑफिसर एसएन शाही, दीपक कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार व्यवस्था में लगे हैं. कोलकाता व लखनऊ के कारीगरों द्वारा मंदिर के पूरब साइड में श्रीकृष्ण की विभिन्न रासलीलाओं की प्रतिमा लगायी जा रही है. मंदिर की चारों तरफ सफाई कर फूल-पत्तियां लगायी जा रही हैं. मंदिर परिसर में आनेवाले पर्यटकों की सुविधा के लिए उक्त कार्य किया जा रहा है.