जिला कल्याण विभाग ने उठाया कदम
Advertisement
प्रोजेक्टर से होंगे शराब से होनेवाले नुकसान से अवगत
जिला कल्याण विभाग ने उठाया कदम गोपालगंज : अब फिल्म दिखा कर लोगों को शराब से होनेवाले नुकसानों से अवगत कराया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा पहल की जा रही है. बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है ताकि […]
गोपालगंज : अब फिल्म दिखा कर लोगों को शराब से होनेवाले नुकसानों से अवगत कराया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा पहल की जा रही है. बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा सामाजिक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है ताकि शराब से होनेवाले नुकसान एवं शराबबंदी से मिलनेवाले लाभों से लोगों को अवगत कराया जा सके. इसको लेकर विकासमित्रों के सहयोग से सभी पंचायतों एवं महादलित टोलों में फिल्म दिखायी जायेगी, जिसमें शराबबंदी पर मुख्यमंत्री के संदेश से लोगों को अवगत कराया जायेगा.
इसको लेकर बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को मास्टर डीवीडी मुहैया कराया गया है, जिससे आवश्यकता के अनुरूप सीडी तैयार कराया जायेगा. फिर उसे विकासमित्रों के बीच वितरित किया जायेगा. इसके बाद सभी प्रखंडों में विकास मित्रों की बैठक बुला कर पंचायत के दलित बस्तियों में शराबबंदी की फिल्म के प्रदर्शन किये जाने को लेकर जगह चिह्नित की जायेगी.
साथ ही प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी के निर्देशन में जागरूकता फिल्म दिखायी जायेगी. पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण डीएम के स्तर से किया जायेगा. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम का जिला स्तर पर डीएम के द्वारा उद्घाटन भी किया जायेगा, जिसके बाद ही जिले के सभी विकासमित्र अपनी-अपनी पंचायतों के महादलित टोलों में फिल्म प्रदर्शित कर लोगों को शराबबंदी के प्रति प्रेरित करेंगे.
विकासमित्रों को मिलेगी 14 सौ की राशि : महादलित टोलों में फिल्म प्रदर्शित किये जाने को लेकर प्रति विकास मित्र 14 सौ रुपये की राशि मुहैया करायी जायेगी. यह राशि आरटीजीएस या चेक के माध्यम से विकासमित्रों को दी जायेगी, ताकि विकासमित्र राशि से प्रोजेक्टर एवं फिल्म दिखाये जानेवाले स्थल पर सभी तैयारियां कर सके.
नौ को होगी प्रखंड समन्वयकों की बैठक : इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर नौ नवंबर को जिला मुख्यालय में विकासमित्राें व प्रखंड समन्वयकों की बैठक बुलायी गयी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पूर्ण शराबबंदी में सहयोग तथा शराब से होनेवाले नुकसान से लोगों को अवगत कराये जाने को लेकर पहल शुरू कर दी गयी है.
कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी,गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement