लापरवाह . सदर अस्पताल में नहीं दूर हो रही ऑक्सीजन की किल्लत
Advertisement
एक सिलिंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन
लापरवाह . सदर अस्पताल में नहीं दूर हो रही ऑक्सीजन की किल्लत ऑक्सीजन के अभाव में नवजात बच्चे की मौत के बाद भी सदर अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन पर्याप्त ऑक्सीजन होने का दावा कर रहा है. यह तसवीर स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल खोल रही […]
ऑक्सीजन के अभाव में नवजात बच्चे की मौत के बाद भी सदर अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन पर्याप्त ऑक्सीजन होने का दावा कर रहा है. यह तसवीर स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल खोल रही है.
गोपालगंज : यह सदर अस्पताल है. यहां मरीजों की जान का कोई मोल नहीं है. गौर से जरा इस तसवीर को देखें. थोड़ी देर के लिए आपका भी सिर चकरा जायेगा. एक सिलिंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. एक तरफ स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, दूसरी तरफ यह तसवीर हकीकत को बयां कर रही है.
थावे थाना क्षेत्र के अमैठीखुर्द गांव के सफीचंद्र प्रसाद को श्वास की बीमारी को लेकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है, तो दूसरा एक नवजात बच्चे को ऑक्सीजन उसी सिलिंडर से दिया जा रहा है. दीपावली के बाद श्वास रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. ऐसे में इमरजेंसी में ऑक्सीजन की सबसे अधिक जरूरत है.
बता दें कि सोमवार की रात में नगर थाना क्षेत्र के कररिया के रहनेवाले जयराम कुमार की पत्नी लवली देवी को सोमवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर भरती कराया गया था. उसने रात के 3.20 बजे बच्चे को जन्म दिया. ऑक्सीजन के अभाव में नवजात की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन चेतने का नाम नहीं ले रहा है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एक सिलिंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन दिये जाने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हो रहा है तो तत्काल इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सीएस,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement