गोपालगंज : शहर में बिना नक्शा पास कराये धड़ाधड़ आलिशान इमारत बनायी जा रही है. इस अवैध निर्माण की भनक तक नगर पर्षद को नहीं है. नगर पर्षद की आंखों में धूल झोंक कर शहर के रजिस्ट्री कचहरी के पीछे मारवाड़ी मुहल्ला, वीएम इंटर कॉलेज के पीछे, रामनरेश नगर, सरेया वार्ड नं-01, राजीव नगर में तीन दर्जन से अधिक इमारत बनायी जा रही है.
सबसे चौकानेवाली बात यह है कि महज नौ फुट चौड़ा तथा 25 फुट लंबा जमीन पर चार मंजिली इमारत खड़ी की जा रही है. न तो हवा-पानी के लिए तीन फुट जमीन छोड़ी गयी है और न ही भूकंपरोधी बनायी गयी है. इस मामले में मारवाड़ी मुहल्ले में रहनेवाले संजय कुमार ने नगर पर्षद को आवेदन देकर ऐसे निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजकिशोर लाल ने बताया कि मामला गंभीर है. इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है.