गोपालगंज : ठंड के दस्तक देते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिन में गरमी व रात में ठंड का दौर शुरू हो गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव सेहत पर भी असर डाल रहा है.
Advertisement
मौसम बदलते ही बढ़ने लगे मरीज
गोपालगंज : ठंड के दस्तक देते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिन में गरमी व रात में ठंड का दौर शुरू हो गया है. तापमान में उतार-चढ़ाव सेहत पर भी असर डाल रहा है. अस्पतालों में श्वांस संबंधी बीमारियों, वायरल फीवर के मरीज बड़ी तादाद में पहुंचने लगे हैं. मेडिकल कॉलेज […]
अस्पतालों में श्वांस संबंधी बीमारियों, वायरल फीवर के मरीज बड़ी तादाद में पहुंचने लगे हैं. मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के ओपीडी में ऐसे मरीजों की तादाद तकरीबन 30 फीसदी तक पहुंच चुकी है. हर उम्र के लोगों पर इसका असर देखा जा रहा है.
बच्चों व बुजुर्गों की तादाद अधिक है. डॉ कैशर जावेद के अनुसार ओपीडी में ऐसे मरीजों की तादाद बढ़ गयी है. इन दिनों आनेवाले मरीज बुखार, नाक बहने, बार-बार छींक आने, सूखी खांसी, गले में खराश व दर्द, कान में दर्द, सिरदर्द व सुस्ती से परेशान मरीज देखे जा रहे हैं. श्वांस नली व फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ितों की कतार भी लंबी है. उनमें थूक निगलने में परेशानी, आवाज में भारीपन, सांस लेने में परेशानी, सीने में जलन व दर्द देखा जा रहा है. इनमें दमा के मरीजों भी अधिक हैं.
दमा के मरीजों को बदलते मौसम में अधिक खतरा होता है. ऐसे मरीजों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए.
रखें खास ख्याल
तापमान में उतार-चढ़ाव बच्चों के लिए अधिक नुकसानदायक साबित हो सकता है. वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह के अनुसार आजकल बच्चों के सीने में संक्रमण, जकड़न व निमोनिया की शिकायत बढ़ी है. छह माह से दो साल तक के बच्चों की संख्या अधिक है.
यदि बच्चों को बुखार, सर्दी-खांसी, सांस लेने में दिक्कत के साथ पसली तेज चल रही हो तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि लापरवाही निमोनिया की वजह बन सकती है.
सिकटिया खास में युवक ने लगायी फांसी
मामा के घर से आकर उठाया कदम
इकलौते बेटे की आत्महत्या से मातम में डूबा परिवार
पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के सिकटिया खास गांव में पारिवारिक कलह में 20 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दीपावली की पूर्व संध्या मामा के घर से आने के बाद उसने खुदकुशी का कदम उठाया. मृतक युवक छांगुर भगत का पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. कटेया थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. पुलिस ने बताया कि छांगुर भगत का इकलौता पुत्र सोनू कुमार अपने मामा के घर रहता था. दीपावली को लेकर शनिवार की शाम घर आया था. परिवार के सभी सदस्य दीपावली की तैयारी में थे, तभी सोनू कुमार ने घर में पंखा पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह पुलिस को इसकी जानकारी मिली. कटेया के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
इधर, घटना की खबर मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल में पहुंच गये. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर में मातम रहा. पीड़ित परिवार के लिए दीपोत्सव का त्योहार गम में बदल गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. युवक ने खुदकुशी का कदम आखिरकार क्यों उठाया, परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement