13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयीपुर के जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने सत्येंद्र

एक सप्ताह में प्रखंड व पंचायत स्तर की बनेगी कमेटी गोपालगंज : विजयीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद पर बुधवार को सत्येंद्र राय को मनोनीत किया गया. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को प्रमाणपत्र सौंपा. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को कई नयी जिम्मेदारियां भी सौंपीं. उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह […]

एक सप्ताह में प्रखंड व पंचायत स्तर की बनेगी कमेटी

गोपालगंज : विजयीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पद पर बुधवार को सत्येंद्र राय को मनोनीत किया गया. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को प्रमाणपत्र सौंपा. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को कई नयी जिम्मेदारियां भी सौंपीं. उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अंदर प्रखंड व पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन कर लिया जाये. कमेटी के गठन में पुराने साथियों का भी ख्याल रखा जाये. उन्होंने कहा कि पूर्व में विजयीपुर प्रखंड में जदयू का सदस्यता अभियान अधूरा रहने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी
के द्वारा चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. अब सदस्यता अभियान पूरा करने के बाद प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है. इनके द्वारा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जायेगा. वहीं प्रखंड क्षेत्र में जदयू के
संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जायेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष राघवेंद्र, अवध बिहारी
सिंह, संजय सिंह, पारस सिंह,
वीरेंद्र कुमार मांझी, बबन मांझी, अशोक मुखिया, संजीत कुमार राम, राधेश्याम सहनी, ललन मांझी आदि मौजूद थे.
अमृता बनीं मुखिया संघ की अध्यक्ष : पंचेदवरी . पंचदेवरी में बुधवार को मुखिया संघ का चुनाव संपन्न हो गया. मगहिया पंचायत की मुखिया अमृता सिंह को अध्यक्ष, महुअवां पंचायत के मुखिया विंध्याचल राम को उपाध्यक्ष, खाल गांव की मुखिया गायत्री देवी को कोषाध्यक्ष, सेमरिया के मुखिया ध्रुप ठाकुर को सचिव तथा बनकटिया पंचायत की मुखिया कलावती देवी को संघ प्रवक्ता के रूप में चुना गया. इस मौके पर प्रमुख धनंजय राय, रवींद्र यादव, अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख परमात्मा सिंह, अशोक राम, टुन्ना राय, विजय पांडेय, गौतम मिश्र, डब्लू राय सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रखंड अध्यक्ष को प्रमाणपत्र सौंपते जिलाध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें