गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में डीएम ने एसपी से मृतकों की जानकारी मांगी है. चार बिंदुओं पर एसपी से जवाब मांगा गया है. जवाब आते ही संपत्ति को नीलाम कर मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जानी है. डीएम राहुल कुमार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए डीएम के कोर्ट में मिसलेनियस वाद संख्या – 26/16 के तहत सुनवाई शुरू की गयी.
Advertisement
डीएम ने शराबकांड में मृतकों की मांगी रिपोर्ट
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में डीएम ने एसपी से मृतकों की जानकारी मांगी है. चार बिंदुओं पर एसपी से जवाब मांगा गया है. जवाब आते ही संपत्ति को नीलाम कर मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जानी है. डीएम राहुल कुमार ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इसके […]
12 आश्रितों को दिया जा चुका है मुआवजा
कानूनी प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए डीएम ने सरकार से मुआवजे की राशि की मांग की. डीएम की डिमांड को देखते हुए सरकार ने निर्देश दिया कि मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाये. इस आदेश के आते ही डीएम ने गत 18 सितंबर को मांझा के ख्वाजेपुर के शशिकांत चौहान की पत्नी कंचन देवी, हरखुआ के दिनानाथ मांझी की पत्नी रीना देवी, रामजी शर्मा की पत्नी श्याम सुंदर देवी, पुरानी चौक के परमा महतो की पत्नी जितन देवी,
थावे के अमैठी के अनिल राम की पत्नी अमृता देवी, हजियापुर के रहनेवाले दुर्गेश साह की पत्नी चंदा देवी, सिधवलिया के सुरवनिया गांव के झमेंद्र महतो की पत्नी झुनी देवी, छवही तक्की के भुटेली शर्मा की पत्नी बेबी देवी, बत्तीस महतो की पत्नी छबीता देवी, मुन्ना कुमार के आश्रित शुकलाल साह, साधु महतो की पत्नी रिता देवी, थावे विदेशी टोला के मनोज साह की आश्रित गीता देवी को चेक दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement