विशेष आरती दर्शकों को करेगी आकर्षित
Advertisement
बंजारी में दिखेगा कोलकाता का इसकॉन मंदिर
विशेष आरती दर्शकों को करेगी आकर्षित गोपालगंज : बंजारी मोड़ पर इस दशहरे में मां भवानी का दर्शन कोलकाता इसकॉन मंदिर में होगा. इस बार यहां पर पंडाल ही नहीं बल्कि विशेष आरती आकर्षण का केंद्र होगी. इसके लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि बंजारी में पंडाल पूजा तीन दशक पूर्व […]
गोपालगंज : बंजारी मोड़ पर इस दशहरे में मां भवानी का दर्शन कोलकाता इसकॉन मंदिर में होगा. इस बार यहां पर पंडाल ही नहीं बल्कि विशेष आरती आकर्षण का केंद्र होगी. इसके लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि बंजारी में पंडाल पूजा तीन दशक पूर्व से की जा रही है. इस बार भी पूजा को लेकर कमेटी के सदस्यों में उत्साह है. यहां पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. पंडाल को भव्य रूप कोलकाता के कारीगर द्वारा दिया जा रहा है. कमेटी ने इस वर्ष पूजा पर 12 लाख रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है.
होगी विशेष लाइटिंग की व्यवस्था: कमेटी दशहरा मेले में विशेष लाइटिंग की व्यवस्था करेगी. पुलिस लाइन से लेकर चंद्रा सिनेमा तक तथा जादोपुर मोड़ तक सड़क के दाेनों किनारे आकर्षक लाइट सजाये जायेंगे. पंडाल में लाइट की खास सजावट लोगों को अपने आप आकर्षित करेगी, सदस्यों का ऐसा मानना है.
एक नजर में पूजा पंडाल
आकृति : कोलकाता का इसकॉन मंदिर
लागत : 12 लाख
शिल्पकार: संदीप पाल
अध्यक्ष: सुबास सिंह जिला पार्षद
सचिव : डॉ रामप्रवेश सिंह
सदस्य : अशर्फी प्रसाद, नागेंद्र सिह, राजू चौरसिया, रामकुमार सिंह, उमेश, राजू, दीपू एवं सभी टैक्सी चालक.
आकृति : कोलकाता का इसकॉन मंदिर
लागत : 12 लाख
शिल्पकार: संदीप पाल
अध्यक्ष: सुबास सिंह जिला पार्षद
सचिव : डॉ रामप्रवेश सिंह
सदस्य : अशर्फी प्रसाद, नागेंद्र सिह, राजू चौरसिया, रामकुमार सिंह, उमेश, राजू, दीपू एवं सभी टैक्सी चालक.
आकर्षित करेगी व्यवस्था
माता की कृपा से पंडाल बनाने का काम शुरू है. प्रयास है कि भक्ति के साथ यहां आये भक्तों को यहां की व्यवस्था आकर्षित करे. बाकी सब मां की कृपा से पूरा होगा.
सुबास सिंह, अध्यक्ष पूजा समिति बंजारी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement