सीएम का आगमन . 24 घंटे के लिए सर्किट हाउस सीएम हाउस के रूप में बन गया था
Advertisement
चप्पे-चप्पे में रही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
सीएम का आगमन . 24 घंटे के लिए सर्किट हाउस सीएम हाउस के रूप में बन गया था गोपालगंज : दिन के 10 बजे हैं. अरार चौक से ही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. आगे बढ़ते ही सर्किट हाउस के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था है. सड़कों पर अधिकारियों की गाड़ियां लगी हुई हैं. अतिथि भवन गेट […]
गोपालगंज : दिन के 10 बजे हैं. अरार चौक से ही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. आगे बढ़ते ही सर्किट हाउस के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था है. सड़कों पर अधिकारियों की गाड़ियां लगी हुई हैं. अतिथि भवन गेट के पास महिला-पुरुष खड़े हैं. किसी को मिलना है, तो कोई झलक पाने को बेताब है. मौका है गोपालगंज में सूबे के सीएम नीतीश कुमार के प्रवास का. सोमवार को शहर का अतिथि गृह एक अणे मार्ग, पटना का नजारा दिखा रहा था, बल्कि यूं कहा जाये, तो 24 घंटे के लिए सर्किट हाउस सीएम हाउस में बन गया था. सबकुछ पटना की तरह मानों आज गोपालगंज में सरकार चल रही है. बात भी सत्य थी.
सूबे के मुखिया गोपालगंज में पधारे थे. सैकड़ों फरियादी सीएम से मिलने के लिए सर्किट हाउस के पास खड़े थे. हालांकि सीएम का पब्लिक से मिलने का कार्यक्रम नहीं था. फिर भी लोग पहुंचे हुए थे. वहीं, कई ऐसे भी थे जो नीतीश का एक झलक पाने के लिए बेताब थे. उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम के लिए रविवार को कार्यक्रम के बाद सीएम का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा, जिसमें जल संसाधान विभाग के मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री शिवचंद्र राम समेत कई दिग्गज शामिल थे. सोमवार को 11 बजे दिन तक कई बिंदुओं पर चर्चा होती रही. सर्किट हाउस में सीएम ने अपने कार्यकर्ता एवं विधायकों से मिल जहां पार्टी एवं विकास का हाल जाना, वहीं अधिकारियों से जिले की स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान सीएम आंबेडकर भवन पहुंच गये.
उन्होंने जीविका की दीदी को संबोधित किया और पटना के लिए रवाना हो गये. इस दौरान एडीजी सुनील कुमार, मुजफ्फरपुर रेंज के आइजी सुनील कुमार, सारण के डीआइजी अजित कुमार राव, एसपी रविरंजन कुमार आदि सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. यहां मुख्य सचिव अंजनी कुमार से लेकर कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चचंल कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार, जीविका के सीइओ बाला मुरुगन डी के अलावा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.
सीएम से िमलने सर्किट हाउस पहुंचे थे सैकड़ों फरियादी
अतिथि गृह के मुख्य गेट पर सुरक्षा की जानकारी लेते एडीजी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement