27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद जगा स्वास्थ्य विभाग, करायी फॉगिंग

फॉगिंग कार्य शुरू, नहीं पहुंची मेडिकल टीम कटेया : कटेया के बगहीं गांव के दोनों टोले में पसरी बीमारी के कारण हुई तीन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी है. दोनों टोले में बुधवार से कटेया रेफरल अस्पताल की टीम ने फॉगिंग का कार्य शुरू कर […]

फॉगिंग कार्य शुरू, नहीं पहुंची मेडिकल टीम

कटेया : कटेया के बगहीं गांव के दोनों टोले में पसरी बीमारी के कारण हुई तीन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी है. दोनों टोले में बुधवार से कटेया रेफरल अस्पताल की टीम ने फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया. इस कार्य से ग्रामीणों में थोड़ी राहत तो है, लेकिन मेडिकल टीम के नहीं आने से नाराजगी भी है. वैसे विभाग के इस कदम से एक सवाल उठता है कि क्या मौतों के बाद ही जगेगा स्वास्थ्य विभाग. यूं देखा जाय तो जिले के किसी भी गांव में कई वर्षों से फॉगिंग नहीं हुई और नहीं समय-समय पर कोई मेडिकल टीम गांव में जांच के लिए पहुंचती है.
एक गरीब अपने दो बच्चों को गंवा देता है, लेकिन उसका भरोसा हमारे स्वास्थ्य महकमे पर नहीं है. वैसे तीन मौतों के बाद हरकत में आये, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव का दौरा किया और बीमारी की सच्चाई जानने की कोशिश की. स्वयं सीएस डॉ. एमपी शर्मा ने गांव में पहुंच कर वहां लगातार दस दिनों तक मेडिकल टीम के कैंप करने और फॉगिंग कराने की बात कही थी. बुधवार को दोनों टोले में फॉगिंग तो शुरू हुई पर एक बार फिर मेडिकल टीम गांव और गरीब की सुधि लेने नहीं पहुंची. सीएस ने पूरे गांव के सामने घोषणा किया था कि गांव में दिमागी बुखार सहित अन्य बीमारियों के टीकाकरण भी किये जायेंगे. लेकिन उनके जाने के कुछ ही घंटे बाद एक अन्य महिला सुभावती की तेज बुखार से हालत गंभीर होने लगी, तो ग्रामीणों ने बिना विलंब किये उसे गोरखपुर भेजना ही उचित समझा. मेडिकल टीम के नहीं पहुंचने से जहां ग्रामीणों का भय आक्रोश में बदल गया है. वहीं लोग विभाग के विरुद्ध शिथिलता का आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है. वार्ड नंबर सात के वार्ड सदस्य सरिता देवी के पति राजेश मिश्र ने कहा कि मेडिकल टीम को आना चाहिए. क्योंकि ग्रामीणों में बीमारी को लेकर काफी भय है. बगहीं पैक्स अध्यक्ष चंदन मिश्र ने बताया कि रामदास बगहीं के लगभग 150 घरों में फॉगिंग नहीं हुई है. इन घरों में भी फॉगिंग कराना होगा. साथ ही बगही अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल टीम को रोज रहना चाहिए. वहीं शामदास बगहीं के वार्ड सदस्य राजकिशोर सिंह ने ग्रामीणों में मस्तिष्क ज्वर का टीका करण आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें