Advertisement
कार्यालयों में घुसा पानी स्कूलों में छुट्टी, परेशानी शहर में हुई 82.4 मिमी मूसलाधार बारिश
गोपालगंज : रविवार की रात हुई मूसलधार बारिश ने न सिर्फ शहर की सूरत बिगाड़ दी है, बल्कि चारों तरफ जलजमाव हो गया है. कई कार्यालयों में पानी भर जाने से स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी है. शहर की सड़कों पर जलजमाव से वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. कई स्कूलों में छुट्टी कर दी […]
गोपालगंज : रविवार की रात हुई मूसलधार बारिश ने न सिर्फ शहर की सूरत बिगाड़ दी है, बल्कि चारों तरफ जलजमाव हो गया है. कई कार्यालयों में पानी भर जाने से स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी है. शहर की सड़कों पर जलजमाव से वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गयी. कोर्ट परिसर, शिक्षा कार्यालय, अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड, मिंज स्टेडियम रोड में पानी भरा हुआ है. शहर में चार घंटे में 82.4 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. सोमवार की सुबह नौ बजे तक बूंदाबांदी जारी रही.
स्कूल की छत पर शिफ्ट हुआ शिक्षा विभाग का कार्यालय
तेज बारिश की वजह से जिला शिक्षा कार्यालय का परिसर पूरी तरह पानी से भर गया है. कई कमरों में पानी घुस गया है. सोमवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय में पानी घुसने से काम नहीं हुआ. कार्यालय को बेसिक स्कून के दो मंजिले पर शिफ्ट किया गया है.
न्यायालय परिसर में भरा पानी
न्यायालय परिसर में बारिश का पानी भर गया है. जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने के परिसर में घुटने भर पानी लगा है. वकीलों को भी न्यायालय का कार्य निबटाने में जलजमाव के बीच से होकर आना-जाना पड़ा, जिससे कइयों के कपड़े भींगते रहे.
मिंज स्टेडियम रोड में जलजमाव
समाहरणालय पथ से निकल कर मिंज स्टेडियम होकर जानेवाली सड़क पर सोमवार को बाढ़ का नजारा रहा. इस सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी लगा हुआ है. यहां पहले से ही जलजमाव था. रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद रोड पानी से लबालब भर गया.
इमरजेंसी वार्ड और बस स्टैंड भी चपेट में : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने सोमवार की सुबह बारिश के बाद एक फुट से अधिक पानी भर गया. अस्पताल परिसर से पानी वार्ड में जाने लगा जिसे नौ बजे के बाद व्यवस्था बना कर निकाला गया. वहीं राजेंद्र बस स्टैंड में भी स्थिति दयनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement