7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रहण व पंडित की तलाश में छापेमारी

पुलिस की अलग- अलग टीम ने की कई ठिकानों पर छापेमारी गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में पुलिस को ग्रहण और पंडित की तलाश है. इनकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी के दौरान फरार आरोपितों के अहम सुराग मिले हैं. पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी गोपनीय […]

पुलिस की अलग- अलग टीम ने की कई ठिकानों पर छापेमारी

गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में पुलिस को ग्रहण और पंडित की तलाश है. इनकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी के दौरान फरार आरोपितों के अहम सुराग मिले हैं. पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी गोपनीय तरीके से की जा रही है.
सीवान, नगर थाना क्षेत्र समेत कई ठिकानों पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की है. शराबकांड में अबतक 11 अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस की दबीश के कारण तीन शराब कारोबारी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं. वहीं, ग्रहण पासी समेत तीन आरोपित अब भी फरार हैं. इनकी कुर्की-जब्ती करने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. कुर्की के लिए कोर्ट में अपील भी की जा चुकी है.
उधर, कांड में बिसरा रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जा चुकी है. पुलिस को अब फरार तीन आरोपितों की तलाश है. बता दें कि अगस्त 15-16 अगस्त को खजूरबानी में शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस मामले में तत्काल खजूरबानी में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. 19 अगस्त को गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया. बाद में कांड के मुख्य आरोपित नगीना पासी और लालबाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. खजूरबानी कांड में फरार रीता देवी, इंदू देवी, रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित के अलावा हरखुआ के रहनेवाली नगीना पासी की बहन माना देवी की भी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें