परती जमीन पर झोंपड़ी डाल कर किया अपना होने का दावा
गोपालगंज. भाकपा माले की खेत मजदूर सभा ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिधवलिया चीनी मिल की पकड़ी गांव में स्थित जमीन पर कब्जा करते हुए दर्जनों झोंपड़ियां खड़ी कर दीं तथा लाल झंडा लगा कर अपना दावा ठोक दिया है. मिल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस और सीओ कब्जाये स्थल पर पहुंचे.
लेकिन बिना किसी कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि महम्मदपुर थाना के पकड़ी गांव के पास भारत सुगर मिल सिधवलिया के खाली पड़े जमीन पर भाकपा माले खेत मजदूर सभा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा गाड़ते हुए दर्जनों झोंपड़ियां डाल दीं. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता अभी भी कब्जाये जमीन पर जमें हुए हैं. आसपास का कोई भी व्यक्ति जबान खोलने को तैयार नहीं है. माले इस जमीन पर पिछले कई वर्षों से लड़ाई लड़ रहा है. माले के तरप से गरीबों के बीच इस जमीन को बांटने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है. इस संबंध में मिल के जीएम ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
हालांकि सीओ अरविंद प्रताप शाही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार तथा अन्य पुलिस अधिकारी स्थल पर गये, लेकिन वापस आ गये. अतिक्रमणकारी अपने आप को बसाने हेतु जमीन देने की मांग कर रहे थे. इधर छठु राम अंबिका राउत,शंकर राम, बलिष्टर राम, प्रभु राम आदि का कहना है कि हम लोगों को किसी के विशेष जमीन से लालच नही है. सरकार या कोई भी अधिकारी हमलोगों को बसने के लिए जमीन दे, हमलोग जमीन खाली कर देंगे. फिलहाल वहां अतिक्रमणकारी डेरा डाले हुए हैं. वहीं, भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने ऐसे किसी भी तरह की जमीन पर कब्जा करने से इनकार किया है.
होगी उचित कार्रवाई
मिल की तरफ से आवेदन मिला है. स्थिति हम लोग देख भी चुके हैं. वरीय अधिकारियों से विमर्श के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
अरविंद प्रताप शाही, सीओ, सिधवलिया